• 2025-04-03

Jamshedpur Police Meeting: रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस की समीक्षा बैठक, सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिए गए अहम निर्देश

जमशेदपुर: वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में रामनवमी पर्व की तैयारियों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

इस दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन, वीडियोग्राफर, वाच टॉवर और बैरिकेडिंग जैसी व्यवस्थाओं पर जोर दिया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी पुलिस उपाधीक्षकों और थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी और रामनवमी जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखें तथा किसी भी अफवाह से बचें।

बैठक में शहर के विभिन्न थानों के प्रभारी अधिकारी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।