Bihar: हवा के बदलते रुख से बिहार में मौसम ने करवट ले ली है. बताते चले कि कल देर शाम से राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. हैरान करने वाली बात यह है कि विभाग की ओर से भी जो अलर्ट जारी किया गया है, वह बिहारवासियों को और ज्यादा परेशान कर सकता है. दरअसल, मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार अगले तीन दिनों तक राज्य में आंधी-पानी के साथ ठनका का अलर्ट रहेगा. मौसम विज्ञान केन्द्र ने बताया कि सोमवार को सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में तेज बारिश होगी. इसके अलावा इन जगहों पर ठनका भी गिरेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिनों तक बिहार के अधिकांश हिस्सों को लेकर अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि राज्य के ज्यादतर हिस्सों में 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, बारिश होगी और इसके अलावा ठनका के साथ ओलावृष्टि का भी अलर्ट है. ऐसे में अगले तीन दिनों में एक बार फिर बिहार के मौसम में अचानक से बदलाव देखा जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक, राज्य के पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी सुपौल और मधुबनी जिलों के एक या दो जगहों पर ओलावृष्टि, मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना है. वहीं भागलपुर, जमुई, बांका, मुंगेर, खगड़िया और दक्षिण-मध्य भाग यानी पटना, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना है.अप्रैल महीने के आखिरी दिनों में ओलावृष्टि, ठनके के साथ आंधी और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है.