• 2025-04-27

RANCHI: रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित कांटाटोली आलम बाजार गारमेंट्स में लगी आग

Meta Description

Ranchi: रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित कांटाटोली चौक के पास आलम बाजार गारमेंट्स में अचानक से आग लग गई. आग की लपटें देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी गई.

लाखों का नुकसान

आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट  बताई जा रही है. घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से आग में झुलस गए हैं. उन्हें रांची के सदर अस्पताल में रेफर किया गया है. उसकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. बाजार गारमेंट्स में लगी आग के कारण दुकान की कपड़े चलकर राख हो गए हैं. घटना में दुकान मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है.