Vinay Singh Murder Case Update: जमशेदपुर के चर्चित विनय सिंह की इस वजह से हुई थी मौत, पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा, आखिर क्यों नहीं सुलझ पाई मर्डर केस की गुत्थी?
Vinay Singh Murder Case Update: जमशेदपुर के चर्चित विनय सिंह की इस वजह से हुई थी मौत, पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा, आखिर क्यों नहीं सुलझ पाई मर्डर केस की गुत्थी?
Jamshedpur: मानगो आस्था स्पेस टाउन निवासी और क्षेत्रिय करनी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की मौत गोली लगने से हुई है. पोस्टमार्टम में रिपोर्ट में शरीर का कोई अंग टूटने की बात नहीं आयी है. शुक्रवार को पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गयी है. पुलिस इस मामले में व्हाट्सएप कॉल के डैक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. ताकि व्हाट्सएप के जरिये विनय सिंह द्वारा किये गये बातचीत का ब्योरा इकट्ठा किया जा सके.
व्हाट्सएप कॉल के जरिये कई लोगों से बात करते थे विनय सिंह
पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि विनय सिंह व्हाट्सएप कॉल के जरिये कई लोगों से बातचीत करते थे. वारदात के दिन भी सिर्फ तीन लोगों से नॉर्मल कॉल पर बातचीत की थी. इसके अलावा कुछ लोग से व्हाट्सएप कॉल के जरिये बात की थी. पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आयी है कि विनय सिंह ने कई लोगों से कर्ज लिया था. इसके अलावा बैंक का भी कर्ज था. पुलिस इस मामले में विनय सिंह के कुछ करीबियों से भी पूछताछ कर रही है. हालांकि अब तक पुलिस किसी ठोस निर्णय तक नहीं पहुंच सकी है.
विनय सिंह एक समय झारखंड के माफिया डॉन अखिलेश सिंह के साथ क्षत्रिय युवा महासभा में थे, बाद में अखिलेश सिंह ने ही उन्हें वहां से हटा दिया था और अलग होने के बाद विनय करणी सेना से जुड़ गए।
वैज्ञानिक साक्ष्य भी जुटाने का हो रहा प्रयास
पुलिस सूत्र की मानें तो एक से दो दिन में केस का उद्भेदन कर लिया जायेगा. इस मामले में वैज्ञानिक साक्ष्य भी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि केस के अनुसंधान में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो सके. इस हत्याकांड में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, विनय सिंह ने अमित श्रीवास्तव को एक फ्लैट के लिए पैसे दिए थे, जिसे अमित ने किसी और को बेच दिया। इसके बाद उसने विनय को गौड़गोड़ा में जमीन दिलाने का वादा किया। पुलिस को शक है कि इसी बहाने उन्हें बुलाकर हत्या की गई।