• 2025-04-26

Jamshedpur Police Success: सीतारामडेरा में फर्नीचर दुकान पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Meta Description

Jamshepdur: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के न्यू बाराद्वारी में विनोद अग्रवाल की फर्नीचर की दुकान पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। यह फायरिंग 18 अप्रैल की रात में हुई थी। पुलिस ने इस मामले में सीतारामडेरा के बाराद्वारी साव लाइन के रहने वाले पिंटू साव और बिरसानगर जोन नंबर 9 के रहने वाले ओम प्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। पिंटू साव मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है। जबकि ओमप्रकाश गुप्ता पलामू के छतरपुर का रहने वाला है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि फायरिंग की घटना की पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि जिस हथियार से फायरिंग की गई।

 
वह पिंटू साव के पास है। इसके बाद पुलिस ने पिंटू साव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि यह अवैध हथियार उसे विपुल सिंह ने दिया है। यह अवैध हथियार पिंटू साव अपनी दोस्त की बारात में भी लेकर गया था, जहां विपुल सिंह ने हर्ष फायरिंग की थी। पिंटू साव ने पूछताछ में बताया कि उसने यह हथियार बिरसानगर जोन नंबर 9 के रहने वाले ओमप्रकाश गुप्ता की दुकान पर रखा है। पुलिस ने ओमप्रकाश गुप्ता को भी गिरफ्तार किया और उसकी दुकान से अवैध हथियार बरामद किया। पुलिस विपुल सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।