• 2025-04-26

Jamshedpur Burning Trailer: डोबो के रास्ते कान्दरबेड़ा जाने वाले सड़क पर धू धू कर जला ट्रेलर

Meta Description

Jamshedpur: जमशेदपुर से डोबो के रास्ते कान्दरबेड़ा जाने वाले सड़क पर एक ट्रेलर धू धू कर जलने लगा। ट्रेलर पर हेवी मेटल की शीट लदी हुई थी। हालांकि चालक और खलासी बाल बाल बच गए। आपको बता दे कि यह सड़क मुख्य रूप से आवाजाही के लिए इस्तेमाल किया जाता है और काफी संख्या में वाहनों आते जाते है। बीच सड़क पर ट्रेलर में अचानक लगी आग के कारण के आवाजाही भी कुछ देर के लिए प्रभावित हो गई। हालांकि सड़क चौड़ा होने के कारण आवाजाही दोबारा से शुरू हो गई मगर खबर लिखे जाने तक मौके पर दमकल गाड़ी नहीं पहुंची थी और ट्रेलर अभी अभी धू धू कर जल रहा था।