Mango: मानगो फ्लाईओवर के डिजाइन में महत्वपूर्ण बदलाव होगा. विधायक सरयू राय, फ्लाईओवर निर्माता कंपनी के मुख्य डिजाइनर संजय भार्गव और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय के बीच शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसमें तय हुआ कि मानगो चौक से पायल सिनेमा की ओर जाने वाला फ्लाईओवर अब एकतरफा नहीं बल्कि दोतरफा (टू लेन) बनाया जाएगा.
पूर्व डिजाइन के अनुसार यह भाग केवल साकची से पायल सिनेमा की ओर एकतरफा यातायात के लिए निर्धारित था. अब इस परिवर्तन के बाद यातायात दोनों दिशाओं में संचालित हो सकेगा, जिससे इलाके के निवासियों और व्यवसायियों को सुविधा होगी और जाम की समस्या में भी कमी आएगी.
वन विभाग की जमीन का होगा उपयोग, बनेगा गोलचक्कर और सर्विस रोड
टू लेन फ्लाईओवर को व्यावहारिक बनाने के लिए सड़क के किनारे वन विभाग की जमीन लेने का प्रस्ताव रखा गया है. साथ ही पायल सिनेमा के पास फ्लाईओवर के अंतिम छोर पर एक गोल चक्कर भी बनाया जाएगा ताकि वाहन आसानी से यू टर्न ले सकें. इसके दोनों ओर सर्विस रोड बनाई जाएगी और पुल के नीचे की जगह को वाहन पड़ाव के रूप में उपयोग किया जाएगा.
स्थानीय सुझावों के आधार पर हुआ निर्णय
विधायक सरयू राय ने बताया कि यह निर्णय मानगो क्षेत्र के व्यवसायियों और निवासियों से मिले सुझावों के आधार पर लिया गया है. उन्होंने क्षेत्रवासियों को जानकारी दी कि उनकी मांग मान ली गई है. इसके बाद दो दिन से रुका हुआ पायलिंग का काम फिर से शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है.