• 2025-04-25

झारखंड में उच्चतम तापमान 43 डिग्री के पार मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 2 दिन तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा

Meta Description

 झारखंड में उच्चतम तापमान 43 डिग्री के पार चला गया है. भीषण गर्मी के बीच लोगों को आज 25 अप्रैल को राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने तो कहा है कि लोगों को भीषण गर्मी के साथ-साथ उमस का भी प्रकोप झेलना पड़ेगा. खासकर झारखंड के दक्षिणी हिस्से और उत्तर-पूर्वी हिस्से के जिले के लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ेगी झारखंड में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है. धरती तप रही है.

 मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 2 दिन तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसका मतलब यह है कि अभी लोगों को 2 दिन तक गर्मी झेलनी ही होगी. इसके बाद ही गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि आज यानी 25 अप्रैल को कई जिलों में गर्मी और उमस का प्रकोप देखने को मिलेगा. झारखंड के दक्षिणी और उत्तरी-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्म और उमस की स्थति देखने को मिलेगी.
 दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिले में कहीं-कहीं उमस भरी गर्मी होगी. इसके अलावा उत्तर-पूर्वी भागों यानी संताल परगना के साथ-साथ उत्तरी छोटानागपुर के भी कुछ जिलों में ऐसी ही स्थिति रहेगी. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, संताल परगना के देवघर, दमका, जामताड़ा, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिले के अलावा धनबाद और गिरिडीह जिले में भी उमस भरी गर्मी लोगों को झेलनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को झारखंड में आसमान मुख्यत: साफ और मौसम शुष्क रहेगा. राजधानी रांची का उच्चतम तापमान 39 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कहीं बारिश नहीं हुई. 
 झारखंड का सबसे अधिक उच्चतम तापमान 43.1 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. रांची का उच्चतम तापमान 38.4 डिग्री, जमशेदपुर का 43.1 डिग्री, डालटेनगंज का 43 डिग्री, बोकारो का 42.1 डिग्री और चाईबासा का 42.9 डिग्री सेंटीग्रेड रहा.