• 2025-04-23

Bokaro Land Scam: ED ने DC ऑफिस से जब्त किए अहम दस्तावेज

Meta Description

बोकारो: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बुधवार शाम बोकारो उपायुक्त (DC) कार्यालय पर छापेमारी की। यह कार्रवाई बोकारो में हुए बहुचर्चित जमीन घोटाले की जांच के सिलसिले में की गई। टीम ने यहां से घोटाले से जुड़े कई अहम दस्तावेज अपने कब्जे में लिए।

 
सूत्रों के मुताबिक, जमीन सर्वेक्षण के दौरान कुछ ऐसे पत्र ED को हाथ लगे हैं, जो मामले से सीधे तौर पर जुड़े हैं। इन दस्तावेजों को टीम ने सुरक्षा में ले लिया है। इससे पहले ED ने बोकारो के अंचल अधिकारी (CO), वन प्रमंडल पदाधिकारी (DFO) और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में भी छानबीन की थी। वहां से भी जमीन से संबंधित कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए थे।
 
जानकारी के अनुसार, बोकारो जमीन घोटाले को लेकर DC ऑफिस से भी कई पत्राचार किए गए थे, जिन्हें अब जांच के दायरे में लिया जा रहा है। ED की जांच से यह स्पष्ट है कि मामला व्यापक और गहरी साजिश का संकेत दे रहा है।
 
प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई आगे भी जारी रह सकती है, जिससे जमीन घोटाले से जुड़े और तथ्य सामने आने की उम्मीद है।