Jamshedpur: महादानवीर भामाशाह की 478वीं जयंती बुधवार को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी द्वारा राष्ट्र गौरव दिवस के रूप में भव्यता के साथ मनाई गई। समारोह का आयोजन एमजीएम अस्पताल के समीप स्थित भामाशाह चौक पर किया गया, जहां समाज के गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इससे पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो एग्रीको सिग्नल, भालूबासा रोड होते हुए साकची गोलचक्कर से गुजरती हुई एमजीएम गोलचक्कर स्थित भामाशाह चौक तक पहुँची।
भालूबासा चौक पर शोभायात्रा के दौरान आकाश जयसवाल के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के बीच फल वितरण किया गया और जिलाध्यक्ष राकेश साहू को सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक हजारों लोगों को शीतल जल, शर्बत, हलवा और खिचड़ी का भोग वितरण किया गया। इस जनसेवा ने पूरे आयोजन को सामाजिक समरसता का प्रतीक बना दिया।
मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने कहा, “महादानवीर भामाशाह लोकहित और आत्मसम्मान के लिए अपना सर्वस्व दान करने वाले प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने हल्दीघाटी युद्ध के समय महाराणा प्रताप का तन-मन-धन से साथ देकर जो उदाहरण पेश किया, वह सदियों तक हमारी पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।”
उन्होंने बताया कि भामाशाह की स्मृति में बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसे कई राज्यों में उनके नाम से योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो उनकी दानवीरता और देशभक्ति की मिसाल हैं।
समारोह में समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और भामाशाह के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।