• 2025-04-23

Jamshedpur: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की अवैध विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार, तीन फरार

Meta Description

Jamshedpur: एमजीएम थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 10 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब जब्त की है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन अन्य मौके से फरार हो गए. मामला आरवीएस कॉलेज के पास तुरियाबेड़ा-सिमुलडांगा मार्ग की है. जहां छापेमारी कर अवैध रूप से लाई जा रही बड़ी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया है. विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब की खेप मालवाहक वाहन से दो ऑटोरिक्शा में लोड कर जमशेदपुर शहर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाई जा रही है. इसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है.