बोकारो, झारखंड: जहां एक ओर पूरा देश पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों के शोक में डूबा है, वहीं दूसरी ओर झारखंड के बोकारो से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद नौशाद नामक युवक को पाकिस्तान और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सोशल मीडिया पर समर्थन और धन्यवाद देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि आतंकी हमले के बाद मोहम्मद नौशाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक आपत्तिजनक पोस्ट करते हुए लिखा, “थैंक यू पाकिस्तान, थैंक यू लश्कर-ए-तैयबा, मे अल्लाह ब्लेस यू ऑलवेज, आमीन, आमीन। वी विल बी मोर हैप्पी इफ आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल एंड द मीडिया टारगेटेड।”
इस ट्वीट के वायरल होते ही बोकारो पुलिस हरकत में आई। बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि शिकायत मिलते ही बालीडीह थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने किया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। फिलहाल मोहम्मद नौशाद से पूछताछ जारी है और उसके सोशल मीडिया नेटवर्क व संबंधों की जांच की जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर निगरानी और देशविरोधी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता को उजागर कर दिया है।