• 2025-04-21

Tata Zoo: टाटा जू में शेर और बाघ के लिए बने नए आधुनिक बाड़ों का हुआ उद्घाटन

Meta Description

जमशेदपुर: टाटा स्टील के कॉरपोरेट अफेयर्स के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने सोमवार को टाटा जू में शेर और बाघ के लिए बने नए बाड़ों का उद्घाटन किया। टाटा जू का बीते कुछ वर्षों से लगातार नवनीकरण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिसके तहत जू में कई नये और आधुनिक बाड़ों का निर्माण किया गया है।

नए बाड़े पुराने बाड़ों की तुलना में न केवल आकार में बड़े हैं बल्कि इन्हें पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इससे इन जंगली जानवरों को अधिक प्राकृतिक और अनुकूल वातावरण मिलेगा, साथ ही जू में आने वाले दर्शकों को भी शेर और बाघ को देखने का बेहतर अनुभव प्राप्त होगा।
जू प्रशासन के अनुसार, हाल के वर्षों में टाटा जू में कई नए पशु भी शामिल हुए हैं, जिससे यहां की जैव विविधता और आकर्षण दोनों में इजाफा हुआ है। नए बाड़ों के निर्माण से न केवल जानवरों की सुरक्षा और सुविधा में सुधार हुआ है, बल्कि यह टाटा जू के सतत विकास की दिशा में एक अहम कदम भी है।