• 2025-04-21

Naxal Operation: एंटी नक्सल ऑपरेशन में बोकारो पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 8 नक्सली ढेर, फिर हुई 2 राउंड फायरिंग

Meta Description

Bokaro: झारखंड में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान बोकारो में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. ललपनिया के लुगू पहाड़ इलाके में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गयी, जिसमें कई इनामी नक्सली मारे गये. मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों के नाम विवेक उर्फ प्रयाग मांझी,अरविंद यादव और साहेब राम मांझी हैं. विवेक उर्फ प्रयाग मांझी पर एक करोड़ रुपए का इनाम घोषित था. साहेब राम मांझी पर 10 लाख रुपए और अरविंद यादव पर बिहार सरकार ने 3 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

12:55 बजे फिर हुई 2 राउंड फायरिंग

इस बीच, करीब 12:55 बजे एक बार फिर दो राउंड फायरिंग हुई है. भारी संख्या में सुरक्षा बलों को बुला लिया गया है. ट्रेंड कुत्तों को भी बुलाया गया है. अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवान सर्च ऑपरेशन के लिए जंगल में दाखिल हुए हैं.

 

सेंट्रल फोर्सेज ने लुगू पहाड़ पर चलाया ‘ऑपरेशन डाकाबेड़ा’

झारखंड में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के एक करोड़ रुपए के इनामी नक्सली विवेक उर्फ प्रयाग मांझी (केंद्रीय कमेटी सदस्य), सहदेव सोरेन (केंद्रीय कमेटी सदस्य) समेत 20-25 सशस्त्र माओवादियों के जंगल में मौजूद होने की सूचना पर 209 कोबरा, बोकारो पुलिस, झारखंड जगुआर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने संयुक्त रूप से बोकारो जिले के लुगू पहाड़ इलाके में एक विशेष ऑपरेशन ‘डाकाबेड़ा’ चलाया.

 

5:30 बजे शुरू हुई मुठभेड़, अब तक 8 शव बरामद

सुरक्षा बलों ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 05:30 से माओवादियों के दस्ते के साथ सुरक्षा बलों की कई बार मुठभेड़ हुई है. अभियान अभी भी जारी है. मुठभेड़ के दौरान अब तक 8 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. मृत नक्सलियों के पास से और जंगल से सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार एवं नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामान भी मिले हैं.

जंगल से बरामद हथियार

  • इंसास – 04
  • एसएलआर – 01
  • रिवॉल्वर – 01

8 में से 3 नक्सलियों की हुई पहचान

  1. विवेक उर्फ प्रयाग मांझी (केंद्रीय कमेटी सदस्य), एक करोड़ रुपए का इनामी
  2. अरविंद यादव (स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य), बिहार सरकार ने घोषित कर रखा है 3 लाख रुपए का इनाम
  3. साहेब राम मांझी (जोनल कमेटी मेंबर), 10 लाख रुपए का इनामी

मृत माओवादियों की पहचान की कोशिश जारी

शेष 5 मृत नक्सलियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. सुरक्षा बलों का जंगल और पहाड़ पर सर्च ऑपरेशन जारी है. आगे की कार्रवाई के बाद विस्तृत जानकारी सुरक्षा बलों की ओर से साझा की जायेगी.

तीन महीने पहले भी हुई थी मुठभेड़

   22 जनवरी 2025 को भी बोकारो जिले में पुलिस और भाकपा माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें 2 नक्सली मनोज बास्की और उसकी पत्नी शांति देवी को पुलिस ने मार गिराया था. मनोज बास्की पर 15 लाख रुपए का इनाम सरकार ने घोषित कर रखा था. बताया जा रहा है कि 20 जनवरी को गिरफ्तार किये गये 15 लाख के इनामी नक्सली से मिले इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों ने आज की कार्रवाई की है, जिसमें 8 नक्सली मारे गये हैं.