• 2025-04-21

JAMSHEDPUR: विनय सिंह के आरोपियों को 48 घंटे में गिरफ्तार करे पुलिस, अन्यथा आरोपियों के घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब देगी करणी सेना

Meta Description

Jamshedpur: क्षत्रिय करणी सेवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की जमशेदपुर के बालिगुमा में हुई गोली मारकर हत्या के मामले में करणी सेना की ओर से पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. इसके बाद आरोपियों के घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब देने की चेतावनी भी पुलिस को दी गई है. यह अल्टीमेटम करणी सेना के वरिष्ठ नेता हरि सिंह राजपूत ने वीडिया जारी कर दी है.

 

48 घंटे बाद करणी सेना का समय आएगा

हरि सिंह राजपूत ने कहा है कि 48 घंटे के बाद करणी सेना का समय आएगा. उन्होंने करणी सेना के लोगों से अपील की है कि चारों तरफ से जमशेदपुर में इकट्ठा होने का समय आ गया है. हरि सिंह राजपूत ने कहा है कि विनय सिंह को धोखे से मारा गया है. उसका मुंहतोड़ जवाब देना होगा.

 

क्या है मामला

करणी सेना के विनय सिंह की रविवार को गोली मारकर हत्या करने के बाद बालिगुमा की खेती में शव को फेंक दिया गया था. मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने रात के 10 बजे के बाद शव को बरामद किया था. वे सुबह 10 बजे अपने घर से यह कहकर निकले हुए थे कि एक दोस्त के साथ जमीन देखने के लिए जा रहे हैं. घटना के बाद करणी सेना के लोगों ने बालिगुमा में मुख्य सड़क को घंटों जाम कर रखा था. काफी समझाने के बाद वे माने थे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.