Adityapur News: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझी टोला में घर से चोरी मामले में 5 गिरफ्तार, भेजा गया जेल
Adityapur: बीते दिनों आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझी टोला के बैंक कॉलोनी में विपिन पाल के घर से अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर गहने एवं अन्य सामानों को चोरी कर ली थी। जिस मामले को लेकर आदित्यपुर थाना में कांड दर्ज करने के साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक पदाधिकारी के निर्देशानुसार आदित्यपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष दल गठन किया गया। गठित टीम ने जगह-जगह छापेमारी करते हुए तकनीकी सहायता एवं लोगों के निशानदेही के आधार पर पांच लोगों को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी में रायडीह बस्ती निवासी राजू लोहार, रोहित दास, अंकित हेसा, वीरेंद्र प्रसाद एवं जुगसलाई निवासी मोहम्मद फारूक शामिल है।
जिनके पास से चांदी का गिलास एक पीस, चांदी का प्लेट दो पीस, तांबा का दीपक एक पीस, तांबा का प्लेट एक पीस, आर्टिफिशियल गला का हार सेट, पीतल का एक छोटा गिलास, आर्टिफिशियल गोल्डन रंग की चूड़ी 8 जोड़ी, आर्टिफिशियल गोल्डन रंग का अन्य चूड़ी दो जोड़ी, आर्टिफिशियल गोल्डन रंग का बाल दो जोड़ी, लक्ष्मी जी का पीतल का एक छोटा मूर्ति, गणेश जी का पीतल का एक छोटा मूर्ति, एक सफेद रंग का बैग, लोहे का रोड का टुकड़ा, स्टील जैसा चमकता हुआ लोहे का पाइप, तांबा का लोटा दो पीस, पीतल का टोला दो पीस, नटराज की मूर्ति एक पीस, अल्युमिनियम जैसा धातु का बना ओखली एक पीस, पीतल का बना गैस का चूल्हा का बर्नर दो पीस, सिंदूर का एक रेडीमेड कीया एवं पीतल का पूजा की घंटी एक पीस बरामद किया गया है।
छापामारी दल में शामिल सदस्य आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की, जयराज सोनी, राग कुमार सिंह, विनोद टुडू, आलम चंद्र महतो, सतीश कुमार पांडे, शिव शंकर दास, राघवेंद्र कुमार सिंह, समीर बेसरा, चालक सोवन हासदा एवं सशस्त्र बल शामिल रहे।