Babulal Marandi Showed Respect Towards Farmers:बाबूलाल मरांडी ने दिखाया किसानों के प्रति सम्मान,खेत में धान की रोपाई करते हुए साझा की तस्वीर
Babulal Marandi Showed Respect Towards Farmers:झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर अपनी सादगी और जमीन से जुड़ाव का परिचय दिया है।बता दे बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह जिले के कोदांईबांक स्थित अपने खेत में धान की रोपाई करते हुए सोशल मीडिया का एक पोस्ट शेयर किया ।
पोस्ट किए गए तस्वीर में बाबूलाल मरांडी गांव के साधारण कपड़ों ने खेत में धान की बुआई करते नजर आ रहे हैं। यह फोटा अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग उनकी पोस्ट पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।साथ ही जनता उनके सादगी और जमीन से जुड़ाव की प्रशंसा कर रहे हैं।बाबूलाल मरांडी की यह तस्वीर उनके किसानों के प्रति सम्मान और उनकी जमीन से जुड़ाव को दर्शाती है। यह तस्वीर उनके नेतृत्व और उनकी सादगी का परिचय देती है।