रांची : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 2025 आगामी 1 अगस्त से 7 अगस्त तक चलेगा। मंगलवार को सत्र का औपबंधिक कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। हालांकि दो दिन की छुट्टी के कारण यह सत्र कुल 5 कार्यदिवसों तक ही सीमित रहेगा।
इस सत्र का सबसे अहम दिन 4 अगस्त होगा, जब सरकार प्रथम अनुपूरक बजट सदन में पेश करेगी। इसके अगले दिन 5 अगस्त को बजट को पारित किया जाएगा।
सत्र की शुरुआत में 1 अगस्त को शपथ ग्रहण (यदि आवश्यक हो) और शोक प्रकाश के साथ-साथ राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेशों की प्रतियाँ सदन में रखी जाएंगी। वहीं 2 और 3 अगस्त को अवकाश रहेगा।