• 2025-07-15

International Youth Skills Day Organized In Chandil:चांडिल में अंतर्राष्ट्रीय युवा कौशल दिवस का आयोजन,14 उम्मीदवारों का चयन, स्वरोजगार को बढ़ावा

International Youth Skills Day Organized In Chandil:चांडिल में झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के तत्वाधान में मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र चांडिल पॉलिटेक्निक में अंतर्राष्ट्रीय युवा कौशल दिवस एवं प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस संस्था में चल रहे जोबरोल ऑटोमोटिव सर्विस टेक्निशन के छात्र विशाल सिंह को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु टूल किट प्रदान किया गया।  विशाल सिंह ने बताया की वे ट्रेनिंग पूर्ण करने के बाद अपना सर्विस सेंटर खोलना चाहते हैं साथ ही वह होम व्हीकल सर्विस का भी योजना बना रहे हैं। इस अवसर में एस पी अपैरल, त्रिपुर से रंजीत कुमार ने कंपनी को प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने रहने खाने और सैलरी से लेकर सभी व्यवस्थाओं के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया। संस्था के प्लेसमेंट मैनेजर ज्योति सिंह ने सभी कंपनियों से आए हुए एचआर रिक्रूटर को सम्मानित किया और सभी युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय युवा कौशल दिवस की जानकारी दी साथ ही युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के माध्यम बताये। इस कार्यक्रम में 30 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा 14 उम्मीदवारों का चयन हुआ। इस अवसर पर रवि विश्वकर्मा, प्लेसमेंट मैनेजर ज्योति कुमार सिंह, सनातन सिंह, सुभाष बनर्जी, संतोष सिंह, मधुमिता, नेहा, उमा शंकर, संदीप, मीना आदि उपस्थित थे।