• 2025-07-15

West Bengal Crime News: आसनसोल में नाबालिग की हत्या,कुएं से शव बरामद, फोरेंसिक टीम जुटी जांच में

आसनसोल (पश्चिम बंगाल) : नियामतपुर लाइनपार इलाके में एक नाबालिग लड़की की हत्या ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। 6 जुलाई से लापता रही किशोरी का शव 8 जुलाई को एक परित्यक्त कुएं से बरामद हुआ।

शव के पास मौजूद सबूतों और मृतका की चप्पलों का मिलना आरोपी के घर से इस घटना को हत्या की ओर इशारा करता है।
मृतका के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले शुभम बाउरी (18) और उसके भाई रोहन बाउरी (19) पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।

अब इस हत्याकांड की गहराई से जांच के लिए फोरेंसिक टीम ने मंगलवार (15 जुलाई) को घटनास्थल का दौरा किया और कुएं सहित आसपास के इलाके से विज्ञानसम्मत ढंग से नमूने एकत्र किए। इस दौरान घटनास्थल को पूरी तरह सील कर लिया गया और बारीकी से निरीक्षण किया गया।
पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी। इस नृशंस घटना ने न केवल इलाके में सनसनी फैला दी है, बल्कि आम जनता में गुस्से और चिंता का माहौल भी पैदा कर दिया है।