झारखण्ड की बेटियों ने रचा इतिहास, 15वीं सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2025 की विजेता बनी टीमरांची।झारखण्ड की धरती से एक और गौरवमयी उपलब्धि जुड़ गई है।
15वीं सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2025 में झारखण्ड की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए ओडिशा समेत देशभर की चुनिंदा टीमों को मात दी।
खिलाड़ियों के इस अद्भुत प्रदर्शन पर राज्यभर में खुशी की लहर है। झारखण्ड सरकार और खेल प्रेमियों ने टीम को दिल से बधाई दी है। सभी विजेता बेटियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
इस जीत ने यह साबित कर दिया है कि झारखण्ड की बेटियाँ खेल जगत में किसी से कम नहीं।