Ranchi:राजधानी रांची के चेंबर भवन के सभागार में झारखंड फेडरेशन चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से झारखंड राज्य में बढ़ रहे अपराधिक गतिविधियों के विषय परप्रेसवार्ता की गई. राज्य सरकार से अपराधिक गतिविधियों पर अभिलंब रोक लगाए जाने पर संज्ञान लिए जाने की मांग की गई. झारखंड फेडरेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिवआदित्य मल्होत्रा ने कहा कि वर्तमान समय में झारखंड में लगातार अपराधिक गतिविधियों के माध्यम से व्यापारियों को टारगेट किया जा रहा है.
अनुसंधान प्रणाली पर विचार करे पुलिस
हम व्यापारियों का अनुरोध होगा कि राज्य की पुलिस को अनुसंधान प्रणाली में विचार की जानी चाहिए. इस विषय को लेकर आने वाले दिनों में स्थानीय विधायक से भी मिला जाएगा. साथ में राज्य सरकार से अनुरोध होगा कि अपराध पर अंकुश लगाया जाए. इसके बाद ही व्यापारी वर्ग और उद्योगपति भयमुक्त वातावरण में अपना व्यापार कर सकेंगे.