Langur Journey In Train Won Peoples Hearts:ट्रेन में लंगूर की यात्रा ने जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें और वीडियो,पढ़े मजेदार कहानी
Langur Journey In Train Won Peoples Hearts:ट्रेन में लंगूर की यात्रा ने जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें और वीडियो,पढ़े मजेदार कहानी
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और वीडियो खूब वायरल हो रहा है, और इस तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया है।जानकारी के अनुसार ये तस्वीर झारखंड से सामने आया है ,में एक अनोखा और मजेदार नजारा देखने को मिला रहा है । वैसे तो ट्रेन में आस्कर इंसान सफर करते है ,लेकिन अब कुछ नया देखने को मिला जहां एक लंगूर लोकल ट्रेन में सफर करता नजर आया।
ये तस्वीर सिल्ली रेलवे स्टेशन की है, जहां से एक लंगूर खड़गपुर-राँची लोकल ट्रेन में चढ़ गया और ट्रेन के विंडो सीट पर बैठकर ट्रेन में सवार यात्रियों के साथ शांतिपूर्वक यात्रा तय किया। सबसे मजे की बात तो यह है कि लंगूर ने न तो किसी यात्री को नुकसान पहुंचाया और न ही किसी को डराया। वह मस्त विंडो सीट पर बैठा रहा, जैसे कि वो रोज का सफर करने वाला यात्री हो।ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने बताया, लंगूर ने ट्रेन में चढ़ने के बाद खिड़की वाली सीट चुनी और पूरा सफर उसी पर बैठकर किया।ट्रेन जैसे ही राँची स्टेशन पहुंची, लंगूर ने बिना किसी अफरा-तफरी के ट्रेन से उतरकर वहां से चला गया। ये पूरा घटना देख कर ट्रेन में सवार यात्री को चौंका तो जरूर गए, लेकिन साथ ही सबके चेहरों पर मुस्कान भी आई।ट्रेन में सफर कर रहे कई यात्रियों ने लंगूर के इस अंदाज को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।