Man Died Due To Lightning In Jamshedpur:जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमडीह में रविवार शाम वज्रपात की चपेट में आने से 25 वर्षीय शिव शंकर महतो की मौत हो गई।बता दे वह मजदूरी कर घर लौट रहा था, तभी तेज बारिश होने लगी और वह एक पेड़ के नीचे रुक गया। इसी दौरान अचानक वज्रपात हुआ, जिससे वह मौके पर ही झुलस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
परिवार में पसरा मातम
मृतक के भाई जीतन महतो ने बताया कि शिव शंकर की पत्नी आठ माह की गर्भवती है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।