• 2025-07-14

Workers welfare UCIL Jadugora: चार महीने बाद जादूगोड़ा यूसिल में कैंटीन शुरू, 2000 मजदूरों को मिलेगी राहत

जादूगोड़ा।यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) के जादूगोड़ा मिल और माइंस में बंद कैंटीन व्यवस्था मंगलवार से पुनः शुरू हो जाएगी। चार महीने से कैंटीन बंद होने के कारण करीब 2000 मजदूरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्हें ड्यूटी से एक घंटा पहले छुट्टी लेकर खाना लाना पड़ता था, जिससे उत्पादन पर भी असर पड़ रहा था।
मजदूरों और यूनियनों के लगातार दबाव के बाद सोमवार को यूसिल के मिल अधीक्षक पी. कार्तिकेय और यूनियन नेताओं मंगल बंकिरा, श्रीनिवास सिंह और शरद कुमार साहू के बीच बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि कैंटीन व्यवस्था अब यूसिल प्रबंधन खुद संभालेगा। आवश्यक सामग्री यूसिल कोऑपरेटिव से ली जाएगी।

खाने की गुणवत्ता पर जोर
यूनियन नेता मंगल बंकिरा ने बताया कि अब कैंटीन में सुबह पूरी और इडली, दोपहर में भरपेट भोजन और रात में आलू चॉप-बड़ा जैसे व्यंजन दिए जाएंगे। इससे मजदूरों को न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि उन्हें घर से खाना लाने की मजबूरी से भी छुटकारा मिलेगा।

भविष्य में खाने की गुणवत्ता बनाए रखने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। पूर्व में घटिया भोजन को लेकर कई बार प्रदर्शन और आंदोलन हुए थे।

तुरामडीह कैंटीन अभी भी बंद
वहीं यूसिल के तुरामडीह माइंस में कैंटीन अब भी बंद है। शुक्रवार को मजदूरों को हड़ताल करनी पड़ी थी। अब उम्मीद की जा रही है कि वहां भी जल्द ही कैंटीन व्यवस्था बहाल की जाएगी।