Waterlogging In Kapali :कपाली में जलजमाव से स्कूली बच्चों की राह मुश्किल, प्रशासन की अनदेखी पर उठे सवाल
Waterlogging In Kapali: सरायकेला में बरसात शुरू होते ही कपाली क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति विकराल हो जाती है। जहां इससे सबसे अधिक परेशानी स्कूली छात्र- छात्राओ को होती है, जिन्हें हर रोज हाथो में अपने जूते- चप्पल उठाकर, पानी से होकर स्कूल जाना पड़ता है.
इसे लेकर छात्र अमन ने बताय कि हर साल यही हालात होते हैं, लेकिन प्रशासन अब तक इस समस्या का समाधान नही कर पाई है.अब आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद एजाज अहमद ने बताया कि स्कूल जाने वाले बच्चो के चेहरे पर पढ़ाई की चाह जरूर दिखती है, पर रास्तों पर पानी और कीचड़ उनका हौसला तोड़ता है.क्या बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा की चिंता किसी को नहीं है ? आखिर कब सुधरेगी नगर परिषद और संबंधित विभाग।उन्होंने बताया क्या हमारे बच्चो को इसी तरह जलजमाव झेलते हुए पढ़ाई करनी पड़ेगी ? उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से तत्काल कदम उठाने की मांग की है.