Seraikela: सरायकेला खरसावां जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है। कांडा डुमरा मुख्य मार्ग पर स्थित एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। इस हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल संजय बर्मन को कांड्रा थाना पहुंचाया, जहां से पुलिस उन्हें इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ले गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय को दो गोलियां लगी हैं—एक उनके पैर में और दूसरी जांघ में।
इस गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया गया है कि दस लाख रूपयों की मांग की गई थी जिसे पूरा नहीं करने पर घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं, स्थानीय व्यापारियों में इस वारदात को लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना की वजह और हमलावरों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।