• 2025-07-11

Adityapur Police Big Success: आदित्यपुर पुलिस की बड़ी सफलता बोतल बम से हमला करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Adityapur Police Big Success: सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत एमटीसी बिल्डिंग के पीछे बीते 9 अप्रैल को बोतल बम से हमला करने वाले आरोपी को जो कई दिनों से फरार था आरोपी करण बेदिया उर्फ फंटूश(36) को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।

और उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं। आरोपी पर आदित्यपुर थाना कांड संख्या 111/2024 (धारा 307/34 भा.दं.वि. एवं 3/4 विस्फोटक अधिनियम) के तहत मामला दर्ज था। घटना 09 अप्रैल 2024 की रात की है, जब करण बेदिया ने अजय प्रताप सिंह पर बोतल बम से जानलेवा हमला किया था।

तब से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को बेलडीह बस्ती से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।