MLA Saryu Roy Organized 25th Ramarcha Puja: विधायक सरयू राय की आवास पर 25वा रामार्चा पूजा के दूसरे दिन रुद्राभिषेक के साथ, 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण की महाप्रसाद
MLA Saryu Roy Organized 25th Ramarcha Puja: विधायक सरयू राय की आवास पर 25वा रामार्चा पूजा के दूसरे दिन रुद्राभिषेक के साथ, 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण की महाप्रसाद
MLA Saryu Roy Organized 25th Ramarcha Puja: विधायक सरयू राय ने आज अपने निवास स्थान पर रुद्राभिषेक का समापन करके 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को महाप्रसाद खिलाया विधायक सरयू राय के निवास स्थान के पास मिलानी हॉल में यह महाप्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया रुद्राभिषेक के संपन्न होने के बाद विधायक सरयू राय ने तथा अन्य यजमानों को महाप्रसाद खिलते दिखे ।
इस पूजा में क्षेत्र के दर्जनों शिवभक्त ने हिस्सा लिया था, और भगवान शिव का अभिषेक किया था, विधायक सरयू राय ने मिलानी हॉल में 50 से अधिक काउंटर लगवाए थे।
अतिथियों में जमशेदपुर के संसद विद्युत वरण महतो जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी कांग्रेस के वारिये नेता रामाश्रय सिंह टाटा स्टील के लैंड डिपार्टमेंट के प्रमुख अमित सिंह, चुना अखाड़ा के महंत विद्यानंद सरस्वती बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती भाजपा प्रवक्ता अमरजीत सिंह काले अन्य कई महत्वपूर्ण व्यक्ति उपस्थित रहे, सभी ने श्रद्धा भाव से पूजा में शामिल होकर महाप्रसाद को ग्रहण किया