Jamshedpur: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के कीताडीह इलाके में शुक्रवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब साईं कॉम्प्लेक्स के समीप गोली चालन की घटना घटी। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गोली चलने की आवाज सुनकर इलाके में अफरातफरी मच गई। घायल युवक की पहचान आशीष कुमार भगत के रूप में की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही बागबेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। घटनास्थल से कुछ साक्ष्य एकत्र किए गए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि गोली चलाने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है और मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। घायल युवक को इलाज के लिए TMH में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।