Jamshedpur: करनडीह चौक के समीप शुक्रवार की शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार बाइक एक पेड़ से टकरा गई और नियंत्रण खोते ही सीधे एक पिकअप वैन के नीचे जा घुसी।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को बाहर निकाला और प्राथमिक इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।