Jharkhand Rain Side Effect: सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड के विभिन्न गांवों में लगातार हो रही बारिश की वजह से मिट्टी से बने कई मकान ध्वस्त हो गए हैं, कई घरों की छत गिर गई तो कई की दीवारें ढह गईं. इस कारण कई लोग घायल भी हुए हैं।
जोनबनी पंचायत के भालुपानी गांव में विकलांग वासुदेव कालिंदी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर में सो रहे थे, उनका बेटा विवेक कालिंदी बरामदे की चौकी पर सोया हुआ था, रात करीब 11 बजे उसकी मां ने अचानक उसे आवाज लगाई. बेटा चौकी से उठकर जैसे ही बाहर निकला, घर का पूरा खपरा दीवार के साथ उसी चौकी पर गिर गया, बेटे की जान बाल- बाल बच गई।
मां ने रोते हुए उसे गले से लगा लिया और भगवान का शुक्रिया अदा किया, सच ही कहा गया है- जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय अगली सुबह जोनबनी पंचायत की मुखिया नमिता सोरेन ने क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण किया, इसी प्रकार जोनबनी पंचायत के राजा बासा, झलक और विश्रामपुर में भी कई मकान इस बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।