• 2025-07-11

Chaibasa IED Found: सारंडा में नक्सलियों को करारा झटका, चाईबासा पुलिस और कोबरा बटालियन ने पांच बंकर ध्वस्त किए, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Chaibasa: सारंडा के घने जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान के तहत चाईबासा जिला पुलिस और कोबरा 209 बटालियन को बड़ी कामयाबी मिली है। शुक्रवार को चलाए गए संयुक्त अभियान में छोटानागरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के पांच गुप्त बंकरों का भंडाफोड़ कर उन्हें नष्ट कर दिया गया।


पुलिस को 7 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी संगठन ने इलाके में भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री छिपा रखी है। सूचना के आधार पर 8 जुलाई से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जो 11 जुलाई को बड़ी सफलता के साथ समाप्त हुआ।


अभियान के दौरान मिले बंकरों से इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, वॉकी-टॉकी, सेफ्टी फ्यूज, ऐरो बम असेंबली, इलेक्ट्रिक वायर, सिरिंज मैकेनिज्म, नक्सली वर्दी, एम्युनिशन पाउच और रोजमर्रा के उपयोग की कई चीजें बरामद हुईं।

इसके साथ ही दो शक्तिशाली आईईडी विस्फोटक भी मिले, जिन्हें बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।

जिला पुलिस ने इस कार्रवाई को नक्सलियों की कमर तोड़ने वाली रणनीति बताया है और कहा है कि क्षेत्र में आगे भी तलाशी अभियान जारी रहेगा ताकि नक्सली गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।