• 2025-07-11

Saraikela Weekly Janata Darbar: सरायकेला साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनीं लोगों की समस्याएं, शीघ्र समाधान का दिया भरोसा

सरायकेला : जिला मुख्यालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार में जिले के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे दर्जनों नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याओं को लेकर आवेदन सौंपे। सभी आवेदनों की सुनवाई स्वयं उपायुक्त ने गंभीरता से की और कई मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया।

जनता दरबार में प्रमुख रूप से भूमि विवाद, मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना से जुड़ी शिकायतें, म्यूटेशन में रकबा सुधार, भूमि नामांतरण के मसले सामने आए। इसके अलावा अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा रैयती भूमि के बदले नौकरी न देने की शिकायत, कुचाई प्रखंड में जर्जर भवन में संचालित पुस्तकालय के लिए नए भवन और पुस्तकों की मांग, उच्च न्यायालय के आदेश के तहत सलूडीह आंगनबाड़ी सेविका को नियुक्ति पत्र देने की मांग, और धुधाडीह बस्ती में सेविका चयन में गड़बड़ी से जुड़ी समस्याएं भी उठाई गईं।


उपायुक्त ने सभी आवेदनों को संबंधित विभागों के पास त्वरित जांच और निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश के साथ भेजते हुए लोगों को शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।