सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में रविवार तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब मजार से लौट रहा एक परिवार बाइक समेत बागमती नदी में गिर गया। हादसे में मां और दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई, जबकि पिता किसी तरह तैरकर जान बचाने में सफल रहा।
घटना बैरगनिया के अख्ता पूर्वी घाट की है, जहां लालबाबू दर्जी अपने परिवार के साथ मजार से लौट रहे थे। सुबह करीब 4 बजे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। इस हादसे में उनकी पत्नी नजमीन खातून और दो बच्चियां (उम्र 2 और 4 वर्ष) नदी में डूब गईं।
मौके से नजमीन खातून और एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरी बच्ची की तलाश जारी है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चला रही है।
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से इलाके में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस स्थान पर पुल नहीं होने के कारण लगातार हादसे होते रहते हैं। लोगों ने सरकार से मांग की है कि यहां जल्द से जल्द पुल का निर्माण कराया जाए ताकि ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।