रांची: झारखंड की राजधानी रांची पहली बार भारतीय वायु सेना के भव्य एयर शो की मेज़बानी करने जा रही है। यह ऐतिहासिक आयोजन 19 और 20 अप्रैल को नामकुम स्थित खोजा टोली आर्मी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। एयर शो को लेकर रांची जिला प्रशासन और इंडियन एयर फोर्स की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
इस दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए वायु सेना के विशेष 9 ‘हॉक’ विमान पहले ही रांची पहुंच चुके हैं। एयर शो के दौरान दर्शकों को वायु सेना की ताकत, शौर्य और रोमांच से भरपूर हैरतअंगेज़ करतब देखने को मिलेंगे।
इस आयोजन को लेकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री, डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और इंडियन एयर फोर्स की टीम ने संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी।
एयर शो का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, अनुशासन और गौरव से परिचित कराना है, ताकि वे सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित हो सकें।
राज्य भर से बड़ी संख्या में लोगों के इस शो को देखने के लिए आने की उम्मीद है, जिससे रांची शहर में एक अलग ही उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिलेगा।