• 2025-07-10

Tata Station Parking Charges: रेलवे स्टेशन पर पार्किंग शुल्क बढ़ाए जाने पर, काग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन

Tata Station Parking Charges: टाटानगर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग में रेलवे द्वारा पार्किंग शुल्क बढ़ाए जाने पर विरोध में कांग्रेस पार्टी जनहित में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में जोरदार ढंग से प्रदर्शन कर आवाज उठाने का कार्य आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल स्टेशन डायरेक्टर के माध्यम से महाप्रबंधक द. पूर्व रेलवे, के नाम से मांग पत्र सौंपा।
जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने पार्किंग शुल्क के नाम पर आम जनता पर कहर बरसाने के खिलाफ बात को रखते हुए कहा कि शुल्क वृद्धि अविलंब वापस ली जाए। राजस्व के नाम पर आम जनता को परेशान करना उचित नही है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर एक समिति गठित की जाए, जिसमें रेल अधिकारी, जन-प्रतिनिधि और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि शामिल हो सके। जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि जब भी आम जनता को परेशानी और समस्या होगी, जिला कांग्रेस कमिटी आंदोलन करेगी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, जमशेदपुर ग्रामीण प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, टाटानगर मण्डल अध्यक्ष मुन्ना मिश्र, बागबेड़ा मण्डल अध्यक्ष राज नारायण यादव, काग्रेस के अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।