• 2025-07-11

Jharkhand Cabinet Meeting:झारखंड कैबिनेट बैठक आज,विधानसभा के मॉनसून सत्र की तारीखें होंगी तय, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) के मंत्रिपरिषद कक्ष में आज दोपहर 2 बजे से कैबिनेट की बैठक शुरू होगी।

जानकारी के अनुसार आज के बैठक में विधानसभा के मॉनसून सत्र की तारीखों के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है।इस बार मॉनसून सत्र 1 अगस्त से 7 अगस्त तक होने की संभावना है। जहां इस सत्र में पांच दिन काम होंगे , जबकि 2 और 3 अगस्त को अवकाश रहेगा।बता दे इससे पहले 20 जून को कैबिनेट की बैठक में 26 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी थी।