• 2025-07-10

Bokaro Police Big Success: बोकारो में आम लोगों के जीवन से खिलवाड़, बोकारो चांस क्षेत्र में शराब की अवैध कारोबार

Bokaro Police Big Success: बोकारो के चीरा चांस क्षेत्र के नंदुवास्थान जैसी आवासीय कॉलोनी के बीच में एक ऐसी फैक्ट्री चल रही थी जो अपने उत्पादनों से लोगों को मदहोश करती थी मदमस्त करती थी और अवैध रूप से निर्मित यह उत्पादन झारखंड और बिहार में अपनी पहुंच बना रहा था। बोकारो जिले के चीरा चास नंदूआ स्थान में चल रही यह फैक्ट्री किसी और चीज की नहीं अवैध शराब की थी। यहां पर कई ब्रांड नाम की शराब बनाई जाती थी पैक की जाती थी और हूबहू असली शराब के रूप में उसे बाजार में खपा दिया जाता था। शराब बनाने के लिए जो मानक होती है उसकी कोई परवाह नहीं की जाती थी और आम लोगों के जीवन से खिलवाड़ करते हुए सरकार को राजस्व की चपत देते हुए यह फैक्ट्री गुपचुप तरीके से चलाई जाती थी ।

और यहां का उत्पादन स्थानीय बाजार से लेकर अंतर प्रांतीय स्तर पर अपनी धूम मचा रहा था। लेकिन इस फैक्ट्री की कलई खुल गई जब चीरा चास थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोपाल सिंह और पिंटू सिंह द्वारा चलाए जा रहे इस अभय शराब फैक्ट्री पर छापा मारा । यहां से बड़ी मात्रा में स्पीड शराब बनाने के उपयोग में आने वाले सामान तथा विभिन्न ब्रांडों के तैयार अवैध नकली शराब समेत काफी कुछ बरामद किया गया है ।

और चीरा चास थाने में दोनों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सामानों को जप्त कर लिया है लेकिन अभी तक इस फैक्ट्री के संचालक का कोई पता नहीं चला है। यह कोई पहला अवसर नहीं है जब यहां से शराब फैक्ट्री और शराब का जखीरा मिला हो। इसके पहले भी इस फैक्ट्री के संचालक इस तरह की गतिविधियों में संचालित पाए गए हैं उनके खिलाफ एक्शन हो चुका है। लेकिन इसके बाद भी अवैध शराब की फैक्ट्री का संचालन फिर से शुरू हो गया था और यहां से उत्पादित शराब बाजार में खपाया जा रहा था।

चीरा चास थाने को जब इसकी जानकारी मिली तो फिर वह एक्शन में आई और एक बार फिर शराब फैक्ट्री के संचालकों का चेहरा बेनकाब हुआ और नंदू स्थान की आवासीय कॉलोनी के बीच में गुपचुप तरीके से चलाई जा रही शराब फैक्ट्री का रहस्योद्घाटन हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है। एक घनी आवासीय कॉलोनी के बीच में इस तरह के अवैध फैक्ट्री का संचालन शराब का अवैध कारोबार तथा उसे मार्केट में खपाकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने की इस गैरकानूनी काम की चर्चा शहर में हो रही है।