आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में बुधवार को पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत की अध्यक्षता में औद्योगिक क्षेत्र के उद्योग प्रतिनिधियों और व्यावसायिक संगठनों के साथ एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर विधि-व्यवस्था, सुगम यातायात व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना था।
पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित उद्योग समूहों और व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के लिए चिन्हित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर दिया और सभी प्रतिनिधियों से इस दिशा में सहयोग की अपील की।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने यातायात को व्यवस्थित करने, दुर्घटनाओं की रोकथाम और औद्योगिक प्रतिष्ठानों के आसपास अपराध नियंत्रण के लिए ठोस रणनीति बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन और उद्योग जगत के बीच बेहतर समन्वय से ही एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण औद्योगिक वातावरण का निर्माण संभव है।
बैठक में सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया सहित आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा, आरआईटी और यातायात थाना के थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सक्रिय एवं सजग रहने के निर्देश दिए गए।