• 2025-07-09

MLA Saryu Roy: विधायक सरयू राय के द्वारा 25वां रामार्चा पूजा का आयोजन, जानिए पूरी खबर

MLA Saryu Roy: जमशेदपुर में गुरु पूर्णिया के शुभ अवसर पर बिस्टुपुर स्थिति विधायक सरयू राय की आवास में रामर्चा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। यह रामार्चा पूजा का 25वा साल है।यह पूजा 10 और 11 जुलाई को किया जाएगा। यह पूजा 8 बजे से शुरू किया जाएगा और अगले दिन की सुबह में रुद्राभिषेक किया जाएगा, पूजा खत्म होने के तुरंत बाद प्रसाद वितरण मिलनी हॉल में किया जाएगा।

पूजा की तैयारियां लगभग खत्म हो चुकी है। यह जानकारी खुद विधायक सरयू राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस पूजा की जानकारी दी। सरयू राय ने संवाददाताओं से कहा कि रामार्चा पूजा अयोध्या जी से निकली है वहां से निकलकर यह देश के अन्य हिस्सों में गई है ।

सरयू राय ने कहा कि इस पूजा में भगवान राम और उनके सभी सहयोगियों की पूजा होती है। इसके अलावा मां काली और शंकर भगवान की भी इसमें विशेष पूजा होती है। इस पूजा का उद्देश्य मर्यादा पुरुषोत्तम का आचरण है उसे सामाजिक जीवन में उतारने का प्रयास ही पूजा का उद्देश्य है।