अमित शाह कल राँची में!पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री होंगे शामिल
Amit Shah Will Be In Ranchi Tomorrow: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल यानी 9 जुलाई को राँची पहुंचेंगे। अमित शाह यहां 10 जुलाई को आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे और कल ही दोपहर में वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे। केंद्र सरकार ने इस संबंध में राज्य सरकार को औपचारिक सूचना भेज दी है।पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की इस बैठक में झारखंड के अलावा बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
इस मौके पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी उपस्थित रहेंगे साथ ही पश्चिम बंगाल की ओर से वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य बैठक में भाग लेंगी।इस बैठक में राज्यों के बीच पेंशन बंटवारे, नदी और डैम जल बंटवारा, राज्य-केंद्र के बीच लंबित मामले, तथा केंद्र से लंबित मांगों जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसका मकसद आपसी विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना और विकास को गति देना है।इस बैठक में भाग लेने के लिए केंद्र सरकार के लगभग 30-35 अधिकारियों का दल भी राँची पहुंचेगा। इनके लिए राज्य सरकार ने रेडिशन ब्लू होटल में ठहरने और सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की है।