• 2025-04-17

Jamshedpur Accident: कदमा में तेज रफ्तार कार की टक्कर, कार सवारों के बीच हुई झड़प, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Meta Description

Jamshedpur: जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत कदमा- सोनारी लिंक रोड पर आज एक तेज रफ्तार कार ने सड़क के किनारे खड़ी एक अन्य कार में टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों कार सवारों के बीच हाथापाई और मारपीट हुई। घटना के बाद कदमा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, कदमा अनिल सूर पथ निवासी सौमित्र सरकार अपनी बेटी को स्कूल से घर लाकर, कदमा- सोनारी लिंक रोड पर कार को साइड कर अपनी बेटी को पानी पिला रहे थे। तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों कार सवार आपस में उलझ पड़े और मारपीट करने लगे। सौमित्र सरकार ने घटना की सूचना कदमा थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को थाने लाकर मामले की जांच शुरू की।
 
सौमित्र सरकार ने बताया कि उनकी बेटी घटना के बाद काफी डरी और सहमी हुई थी। पुलिस ने मामले को संभालते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच जारी है। इस घटना के बाद कदमा थाना पुलिस अब दोनों पक्षों से बयान लेकर आवश्यक कार्रवाई करेगी।