• 2025-04-17

Jamshedpur DDC meeting: बागबेड़ा में अवैध जल कनेक्शन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, जमशेदपुर में पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक

Meta Description

Jamshedpur: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान ने की, जिसमें जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण की अद्यतन प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

 
जल जीवन मिशन के तहत दिए गए निर्देश:
 
बैठक में उप विकास आयुक्त ने बागबेड़ा वृहद जलापूर्ति योजना को जून माह तक पूर्ण कर पेयजलापूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया। बोड़ाम-पटमदा योजना में पाइपलाइन बिछाने का कार्य एक माह में पूर्ण करने को कहा गया। गुड़ाबांदा वृहद जलापूर्ति योजना में स्थानीय बाधा को दूर कर कार्य शीघ्र शुरू कराने तथा दोबारा बाधा उत्पन्न करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। इस योजना से लगभग 70 गांव लाभान्वित होंगे।
 
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में अवैध पेयजल कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने और ग्राम जल स्वच्छता समिति के माध्यम से जलापूर्ति का बेहतर संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
 
स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण पर फोकस:
 
उप विकास आयुक्त ने जिले के 1640 गांवों को दिसंबर 2025 तक ओडीएफ प्लस गांव घोषित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने प्रमाणीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर विशेष जोर देने और ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कही।
 
बैठक में बताया गया कि 46 पंचायतों में प्लास्टिक कचरा पृथक्करण शेड का निर्माण किया गया है। ग्राम जल स्वच्छता समिति के माध्यम से इनका संचालन कर कचरे के उचित निपटान को सुनिश्चित करने को कहा गया।
 
इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में दो सोख्ता गड्ढा शौचालय के निर्माण को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। पात्र लाभुकों को शौचालय निर्माण के बाद 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी।
 
बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जमशेदपुर और आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, जिला एवं प्रखंड समन्वयक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।