• 2025-07-06

Latehar News: लातेहार जिले में बीती रात अपराधियों ने लगाई हाइवा में आग

Latehar News: लातेहार जिले के बारियातु थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबसिया रेलवे साइडिंग के समीप अज्ञात अपराधियो ने बीती रात एक हाइवा को आग के हवाले कर दिया, वही दूसरे हाइवा में आग लगाने का प्रयास किया लेकिन वह बच निकलने में सफल रहा।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 5 से 6 की संख्या में आये अज्ञात अपराधियों ने फूलबसिया रेलवे साइडिंग में खड़ी हाईवा गाड़ी नंबर जेएच 02बीआर 9715 में डीजल छिड़कर आग लगा दिया।

वही यह देखकर बगल में खड़ा दूसरा हाइवा चालक भाग निकला, वही जिस गाड़ी में आग लगी उसके मलिक कुलदीप साव बड़कागांव हजारीबाग निवासी ने बताया कि ड्राइवर का घर फुलबसिया रेलवे साइडिंग के पास है ड्राइवर अपने घर आया हुआ था।

उसे आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही इसके बाद वह गाड़ी के पास आया  जिस  गाड़ी में अपराधियों ने आग लगा दिया था मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मौके पर से चार-पांच खोखा भी बरामद हुए हैं। वहीं एक हस्तलिखित  पत्र भी मिला है।जिसमे लिखा है राहुल दुबे को बिना मैनेज किये काम करना बंद करो।

वही घटना की सूचना पाकर बालूमाथ डीएसपी विनोद रवानी ,पिकेट प्रभारी अभिनव सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया, जहां डीएसपी ने बताया की मौके से राहुल दुबे गैंग का पत्र मिला है,लेकिन उन्होंने गोलीबारी की घटना से इनकार किया ।