Jamshedpur: बागबेड़ा थाना क्षेत्र में दर्ज एक गंभीर आपराधिक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बागबेड़ा थाना कांड संख्या- 45/21, दिनांक 09 अप्रैल 2021, धारा 354, 354(A), 354(B), 341, 376, 511 भादंवि के तहत वांछित आरोपी राहुल शर्मा उर्फ "कारतूस" को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के खिलाफ लंबे समय से गिरफ्तारी वारंट (NBW) जारी था, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को उसे सीपी टोला बागबेड़ा क्षेत्र से धर दबोचा। आरोपी की पहचान राहुल शर्मा, पिता स्वर्गीय रविंद्र शर्मा के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई को इलाके में कानून-व्यवस्था कायम रखने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
प्रशासन ने इस गिरफ्तारी को लेकर लोगों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि किसी भी फरार आरोपी या संदिग्ध की सूचना तुरंत पुलिस को दें।