• 2025-07-05

Ramgarh Road Accident: रामगढ़ में गैस लदा ट्रक की चपेट में आया स्कूटी सवार युवक, घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत

Ramgarh Road Accident: रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग के डीवीसी चौक के समीप एक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई‌।मृतक युवक का पहचान हजारीबाग जिले के डाडी प्रखंड के डाडी होसिर(गिद्दी)गांव निवासी कौशल कुमार जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष थी,  जिसमें पिता अमरलाल महतो के रुप में हुई है।
मृतक गोला थाना के निकट नकटीगढ़ा स्थित गोला नर्सिंग होम में काम करता था और मोबाइल बनवाने की बात कह कर अस्पताल से निकला था।इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही गैस लदा ट्रक वाहन ने उसे रौंद दिया।घटना में ट्रक का चक्का उसके माथे को बुरी तरह से कुचल दिया।जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
नर्सिंग होम के संचालक कमलेश कुमार महतो ने बताया कि मृतक एक माह पूर्व ही उसके यहां काम करने आया था, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव और ट्रक को कब्जे में लेकर थाना ले गया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है।
मिली जानकारी अनुसार मृतक कौशल कुमार घर का इकलौता पुत्र था, सूत्रों ने बताया कि मृतक की एक बहन भी हैं। जिसका दो वर्ष पूर्व बहन की शादी हो गई है।उसके पिताजी गोमिया के धवैया में रहकर ग्रामीण चिकित्सक का काम करते हैं।और मृतक एक माह पूर्व ही गोला नर्सिंग होम में काम करने आया था, घटना की सुचना मिलने के बाद  परिजनों में शोक की लहर छा गई है, परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।