Saraikela Ashoka International School event: सरायकेला अशोका इंटरनेशनल स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन, ओलंपियाड विजेताओं को किया गया सम्मानित
Saraikela Ashoka International School event: सरायकेला अशोका इंटरनेशनल स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन, ओलंपियाड विजेताओं को किया गया सम्मानित
सरायकेला खरसावां अशोका इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस प्रतियोगिता के तहत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित हुई—नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चों के लिए इको-फ्रेंडली थीम पर और कक्षा 3 से 10 तक के छात्रों के लिए पारंपरिक परिधान पर आधारित थी।
छात्रों ने रैंप वॉक के माध्यम से अपने-अपने सुंदर वेशभूषा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन क्रियाकलाप प्रभारी तनुश्री विश्वकर्मा ने किया, जबकि मूल्यांकन निदेशक सत्यनारायण प्रधान, प्राचार्य सारिका कुमारी और संयोजक अबरार कुरैशी ने किया।
कार्यक्रम के होस्ट अनिकेत नंदा और डी. युक्ता ने मंच संचालन की अहम जिम्मेदारी निभाई। निदेशक सत्यनारायण प्रधान ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान हिंदुस्तान ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इसके साथ ही जिला टॉपर स्नेहा नंदा और स्नेहा महतो को चेक देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर शांति रानी, शोभा कुमारी, सरिता तिरिया, शबनम गोडसोरा, सुषमा बोदरा, सेजल कुमारी, रोशनी परवीन, जीशान अली, अबरार कुरैशी, तनुश्री विश्वकर्मा, कृष्ण चंद्र महतो और प्रिय रंजन सहित कई शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।