सरायकेला के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत के निर्देशानुसार शनिवार को पुलिस केंद्र दुगुनी में आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर आपात स्थिति में उपद्रवियों से निपटने और अत्यधिक भीड़ नियंत्रण के उद्देश्य से दंगा रोधी सुरक्षा उपकरणों के साथ मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया।
इस दौरान उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को मुहर्रम जैसे संवेदनशील पर्व के अवसर पर संभावित आपातकालीन परिस्थितियों से किस प्रकार प्रभावी ढंग से निपटना है, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें उपद्रवियों को नियंत्रित करने, भीड़ प्रबंधन करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया गया।
मॉक ड्रिल के माध्यम से पुलिस कर्मियों ने दंगा रोधी उपकरणों के इस्तेमाल, बल प्रयोग की उचित विधि और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली का अभ्यास किया। इसके साथ ही जिले के विभिन्न थानों में उपलब्ध दंगा रोधी उपकरणों का भौतिक सत्यापन भी किया गया ताकि किसी भी आपात स्थिति में सभी आवश्यक संसाधन तत्परता से उपलब्ध रहें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुहर्रम के अवसर पर जिले में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।