• 2025-04-17

Tata Motors Fire Week: टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में आज से फायर वीक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ

Meta Description

Jamshedpur: जमशेदपुर के टाटा मोटर्स में फायर वीक के तहत आज टाटा मोटर्स कंपनी के द्वारा एक अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वैसे फायर डे 14 अप्रैल को पूरे देश भर में मनाया जाता है और 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक फायर सर्विस विक मनाया जाता है। जिसके तहत आज टाटा मोटर्स फायर सर्विसेज के कर्मचारियों के द्वारा पूरे टेल्को टाउन में घूम कर फायर रैली के माध्यम फायर से कैसे बचाव किया जाए इसको लेकर लोगों को जागरूक किया गया।

टाटा मोटर्स कर्मचारियों ने शहर के लोगों को फायर कितने तरह के होते हैं, फायर को पहले कैसे बुझाया जाता है, फायर अगर लग जाता है तो पहले कौन सा नोब खोला जाए इन सारी चीजों की जानकारी लोगों तक पहुंचाई। इसका मकसद है कि आग जल्दी कहीं नहीं लगे और अगर आग लग भी जाती है, तो उसे कैसे बुझाए जाए या कैसे बचा जाए इसकी भी जानकारी दी गई.